Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ED ने की IAS संजीव हंस के तीन ठिकानों पर छापेमारी,नगद समेत भारी मात्रा में आभूषण बरामद  

10/18/2024 1:50:49 PM IST

7430
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Patna : बिहार के पटना में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में IAS संजीव हंस की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। इस वक्त ED की यह रेड उनके तीन ठिकानों पर जारी है। जानकारी के अनुसार बिहार के IAS अधिकारी संजीव हंस के पटना से दिल्ली तक के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही ED ने संजीव हंस के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत एक नया मामला दर्ज किया था।
 
                                  विज्ञापन 
 
जांच के दौरान ED को संजीव हंस की पत्नी के अलावा उनके कई रिश्तेदारों के खिलाफ भी बहुत से सबूत मिले थे,जिसके तहत ईडी की यह कार्रवाई आज सुबह से जारी है।गौरतलब है कि ईडी की टीम ने IAS संजीव हंस और उनके करीबियों के ठिकानों पर पिछले महीने भी छापेमारी हुई थी। जिसमे ईडी ने भारी मात्रा में सोना-चांदी के आभूषणों समेत नगद बरामद किये थे। अब देखना यह होगा की इस केस में ईडी का अगला रुख क्या होगा ?
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क