Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

और अस्पताल के इमरजेंसी में हीं मरीज के अटेंडेंट झाड़ फूँक से कर दी इलाज शुरू

2/25/2025 6:00:09 PM IST

109
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ara : अस्पताल में ऑपरेशन व दवा से इलाज होता है लेकिन अस्पताल में हीं झाड़ फूँक से मरीज के अटेंडेंट इलाज कराने लगे तो मामला कुछ अजीबो गरीब दिखाई पड़ने लगता है। आरा के सदर अस्पताल में आज एक ऐसी हीं ऐसी कुछ दृश्य दिखाई पड़ी। उक्त अस्पताल के एक भर्ती मरीज का इलाज परिजन द्वारा झाड़-फूंक और आरती उतार कर किया जा रहा है। यह मरीज इमरजेंसी वार्ड में डायरिया से पीड़ित है। अस्पताल में इस दृश्य के बाद भी अस्पताल प्रबंधन बेफिक्र रही। भोजपुर नगर थाना से भलाइपुर निवासी स्व नीलू यादव के पुत्र धनपाल यादव जो लगभग एक सप्ताह से बीमार चल रहे थे। जिन्हें सोमवार को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था परिजन द्वारा उन्हें डायरिया की शिकायत बताई जा रही है। वहीं आरा सदर अस्पताल में इलाज के बावजूद मरीज के पत्नी के द्वारा झाड़ फूँक अस्पताल के इमरजेंसी में ही करने लगी। इस क्रम  में वह अपने पति को ठीक करने के लिए आरती उतारने लगी। यह देखकर अस्पताल में सभी मरीज हैरत में पड़ गए। मेडिकल साइंस आज इतना आगे जा चुका है ऐसे समय में भी लोगों की मानसिकता ऐसी होना निश्चि रूप से चौंकाने वाली है। हलांकी इस बारे में अस्पताल प्रबंधन कुछ भी टिप्पणी देने से कतरा रही है।  
 
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट