Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दूषित पानी की जांच में वाटर प्लांट पहुंच जांच टीम 
 

3/4/2025 4:16:46 PM IST

95
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger:- मुंगेर मे पिछले दिनों कस्तूरबा वाटर वर्क्स स्थित पुराने वाटर प्लांट से दूषित पानी पिलाने के को ले कमेटी से जांच कराए जाने की बात कही गई थी।जिसको लेकर  डीएम के निर्देश पर वरीय उप समाहर्ता पुष्पा कुमारी के साथ नगर आयुक्त कुमार अभिषेक और उपनगर आयुक्त हेमंत कुमार जांच के लिए कस्तूरबा वाटर वर्क्स पहुंचे। इस दरम्यान अधिकारियों ने गंगा से लाकर स्टोरेज किए गए पानी और फिल्टर पानी के शुद्धता की जांच के लिए लगे  टीडीएस  मशीन की जांच की। फिल्टर पानी का टीडीएस जांच 216 मिला। जबकि गंगा से लाकर स्टोर किए गए रॉ वाटर में टीडीएस की मात्रा 720 पाई गई। जांच के दौरान नगर आयुक्त ने बताया कि मानक के अनुरूप  प्रतिलीटर पानी में टीडीएस की मात्रा 150 से 500 मिलीग्राम को शुद्ध माना जाता है। फिल्टर पानी में टीडीएस की मात्रा 240 मिली जो बिल्कुल शुद्ध है। उन्होंने बताया कि जिस प्लांट में अशुद्ध जल शहरवासियों को पिलाने की बात चल रही थी  वह कई माह से बंद था, उससे जलापूर्ति नहीं होती थी। सोमवार को भी उस बंद पड़े प्लांट को फंक्सशनल करवा कर पानी के टीडीएस की जांच कराई गई।  उन्होंने शहरवासियों को आश्वस्त किया कि कस्तूरबा वाटर वर्क्स से जो पानी की आपूर्ति हो रही है वह पूरी तरह शुद्ध है।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तियाज की रिपोर्ट