Date: 26/07/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मौसम का बदला  मिजाज ,मेघ गर्जन के साथ झमाझम हुई बारिश

3/20/2025 1:34:06 PM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Giridih : गिरिडीह में आज  सुबह मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. गिरिडीह में सुबह से ही मेघ गर्जन के साथ झमाझम बारिश हो रही है. लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है. तापमान में भी गिरावट हुआ है.मौसम में आया बदलाव अगले दो दिनों तक जारी रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार 20 एवं 21 मार्च को मौसम में बड़ा बदलाव होगा. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर बुलेटिन जारी किया है. धनबाद, बोकारो, गिरिडीह व जामताड़ा में 20 मार्च को मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से आंधी चलने का अनुमान है. वहीं 21 मार्च को 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है. तेज हवाओं के साथ मेघ गर्जन व वज्रपात का भी खतरा हो सकता है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कहीं-कहीं ओला वृष्टि की भी संभावना है.
 
गिरिडीह से कोयलांचल लाइव के लिए नरेश की रिपोर्ट