Date: 26/07/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 श्रद्धालुओं की बाबा भोले नाथ में आस्था उमड़ पड़ी है मुंगेर के कच्ची कांवरिया पथ पर पड़ रही है दिखाई  

7/25/2025 7:19:26 PM IST

31
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  :  मुंगेर के कच्ची कांवरिया पथ पर जा रहे श्रद्धालुओं की बाबा भोले नाथ में आस्था उस समय और बढ़ गई । जब हावड़ा से आए कांवरियों के जत्था के द्वारा भोले नाथ की विशाल 200 किलो वजनी प्रतिमा को बाबा धाम जाते दिखे । हर साल यह जत्था विभिन्न भगवानों की  प्रतिमा को ले सुल्तानगंज से जल भर बाबा धाम जाते है । सभी राज्यों से अलग अलग ढंग से कांवरियों का जत्था बाबा धाम जाते है । पर उन सबों में से हावड़ा से आए कांवरियों के जत्था के द्वारा विशाल काय प्रतिमाओं को ले वे 105 किलो मीटर की लंबी यात्रा तय कर बाबा धाम अपने आराध्य से मिलने पहुंचते है । इसी कड़ी में एक बार पुनः हावड़ा से आए विजय भारत संघ के द्वारा 200 किलो वजनी बाबा भोले नाथ के विशाल प्रतिमा को अपने कंधों के उठा बाबाधाम की ओर मुंगेर कच्ची कांवरिया पथ होते जाते दिखे । जिसे देख अन्य कांवरियों में हर हर महादेव बोले बिना नहीं रह पाते है । कांवरियों ने बताया कि यह पूरा प्रतिमा को मट्टी से बनाया गया है।  और वे अपने पूर्वजों के द्वारा बाबाधाम जाने की परम्परा को बरकरार रखे हुए है । हमारे पूर्वज भी इस तरह हमारे आराध्यों की विशाल प्रतिमाओं को ले बाबाधाम जाते थे । साथ ही बताया कि बस वे बाबा के प्रति मन में आस्था है इस कारण वे बाबाधाम जा रहे है।  
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट