Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बाल सुधार गृह से 21  बंदी फरारी मामला ने ली राजनीतिक रंग 
 
 
 

4/2/2025 6:57:13 PM IST

200
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ranchi : पश्चिमी सिंहभूम अंतर्गत चाईबासा बाल सुधार गृह से 21 से अधिक बाल बंदी फरार हो जाने का मामला राजनीतिक तूल पकड़ ली है। इस मामले में सत्ताधारी झामुमो व भाजपा प्रतिक्रिया में बयानों को लेकर आमने सामने हो गए हैं। जानकारी अनुसार शाम को बाल सुधार गृह के अंदर बाल बंदी खेल रहे थे तभी अचानक उनका आपस में झगड़ा शुरू हो गया।प्राप्त जानकारी अनुसार शाम को बाल सुधार गृह के अंदर बाल बंदी खेल रहे थे तभी अचानक उनका आपस में झगड़ा शुरू हो गया। जिसके बाद बाल बंदियों ने जमकर उत्पात मचाया। थोड़ी देर बाद बल बंदियों में मारपीट में शुरू हो गई। उसके बाद गेट तोड़कर बाल बंदी फरार हो गए । उसके बाद उक्त  प्रकरण को लेकर अब राज्य में राजनीतिक सर-गर्मी भी तेज हो चुकी है और आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है।  एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने x पर पोस्ट कर राज्य सरकार के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए है तो वहीं प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने इस मामले में सत्ताधारी झामुमो सरकार की खिंचाई की है। इस मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने जवाब में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अपने बयानों में भाजपा की खिंचाई की है।
 
 
रांची से कोयलांचल लाइव के लिए एन तिवारी की रिपोर्ट