Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दिव्यांग बच्चों की विद्यालय जीवन ज्योति में लगी निःशुल्क नेत्र जॉच शिविर

4/10/2025 6:55:39 PM IST

74
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : दिव्यांग बच्चों की विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में आज निःशुल्क नेत्र जॉच शिविर लगाई गई। यह विद्यालय रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा संचालित है। इस शिविर में कुल 60 विशेष बच्चों के विजन की जाँच की गई एवं उनमें से 10 बच्चों को दृष्टि दोष के लिए चिन्हित कर उन्हें पावर चश्मा निःशुल्क प्रदान किया गया। यह शिविर केयर नेत्रम, गुड विजन इंडिया फाउंडेशन के द्वारा की गई ।  केयर नेत्रम के एरिया मैनेजर  प्रताप मोदक के नेतृत्व में विशेषज्ञों की टीम ने इसमें अपनी योगदान दी। श्री प्रताप मोदक ने बताया कि हमारी संस्था केयर नेत्रम, गुड विजन इंडिया फाउंडेशन पूरे विश्व में बच्चों एवं जरूरतमंद बुजुर्गों के लिए निःशुल्क नेत्रजांच शिविर का आयोजन कर उन्हें निःशुल्क चश्मा प्रदान करती है।  इसी क्रम में आज जीवन ज्योति विशेष विद्यालय में शिविर लगाई गई। विद्यालय की प्राचार्या अपर्णा दास ने केयर नेत्रम गुड विजन इंडिया फाउंडेशन के इस कार्यक्रम के प्रति आभार व्यक्त की। उन्होंने बताया कि शिविर से हमारे बच्चे लाभान्वित हुए हैं और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों में उनकी विद्यमान दिव्यांगता के अतिरिक्त  उनमें दृष्टि दोष होने से उनका शिक्षण - प्रशिक्षण प्रभावित होता है। उन्हें उपयुक्त पावर चश्मा देने के उपरांत इसे बहुत हद तक दूर किया जाएगा। आज के कार्यक्रम में अभिभावकों को उनके बच्चों से जुड़े दृष्टि दोष से सम्बन्धित उचित परामर्श विशेषज्ञों के द्वारा प्रदान किया गया।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क