Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

प्रशंसनीय है चुनाव की जटिल प्रक्रिया के बावजूद झारखंड में किसी भी जिला अधिकारी के पास कोई अपील नहीं : ज्ञानेश कुमार  
 

4/13/2025 5:41:18 PM IST

61
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ranchi : मुझे इस बात से बेहद संतोष है कि पूरे झारखंड में किसी भी जिला अधिकारी के पास चुनाव संबंधी कोई भी शिकायत नहीं है। अर्थात  चुनाव आयोग की लंबी और जटिल प्रक्रिया के बावजूद यहां अपील के लिए कोई मामला हीं नहीं। यह कहना है भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का। आज दशम जलप्रपात में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने यह बातें कही। इस अवसर पर उन्होंने तमाम लोगों से अपील की है जिनकी उम्र 18 हो चुकी है वह मतदाता सूचि में अपना नाम जरूर शामिल कराएं। ताकि वह भी राष्ट्र के एक नागरिक होने के दायित्व का निर्वहन कर सके। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि पूरे विश्व के लिए यह आश्चर्य की बात है कि भारत दुनिया सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक राष्ट्र है। यहां निर्वाचन प्रक्रिया एक छोटे से प्लेटफॉर्म से चलकर आज इस मामले में पूरे विश्व में अपनी महत्ता को प्रदर्शित कर रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें शिकायत या त्रुटि की भरपूर जगह रहने के बाद भी यह स्थिति है। यहां मतदान के साथ साथ मतदाता सूचि की प्रक्रिया के साथ साथ साढ़े दस लाख बूथ लेबल कमेटी , 50 लाख पोलिंग एजेंट के साथ साथ तमाम लोगों के विश्वास को भी जीत ली है। साथ हीं चुनाव संबंधी कानूनी प्रक्रिया के दायरे में रहकर। 
 
 
रांची से कोयलांचल लाइव के लिए एन तिवारी की रिपोर्ट