Date: 02/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

राज्य कर्मियों ने सिखी स्वास्थ्य बीमा योजना के गुर 

4/16/2025 7:19:41 PM IST

103
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : सामाजिक सुरक्षा सह नोडल पदाधिकारी राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर समाहरणालय स्थित सभागार में राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। उपायुक्त के दीशा निर्देश पर इस कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी  नियाज अहमद ने उपस्थित प्रतिभागियों को योजना के महत्व और इसके सुचारू क्रियान्वयन के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में तकनीकी टीम ने पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया, दस्तावेज अपलोडिंग व व्ययन पदाधिकारी द्वारा सत्यापन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। साथ ही, योजना से जुड़े तकनीकी समस्याओं और उनके समाधान भी साझा किये। उन्होंने बताया कि शनिवार को सभी विभाग के डीडीओ को भी इसकी प्रशिक्षण दी जाएगी। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर, प्रशिक्षक, समेत विभिन्न विभागों के कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद रहें।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क