Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

32.17 करोड़ की लागत से तैयार 100 बेड वाला सदर अस्पताल मुंगेर संचालन के लिए तैयार 

4/19/2025 4:37:52 PM IST

58
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : 32.17  करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित 100 बेड के मॉडल सदर अस्पताल को हैंड ओवर लेने से पूर्व सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा ने निर्माण एजेंसी के साइट इंचार्ज, अस्पताल प्रबंधक और डाक्टर के साथ मॉडल अस्पताल का निरीक्षण किया। समूचे बिल्डिंग का जायजा लेने के पश्चात सिविल सर्जन ने कहा कि मॉडल अस्पताल में अभी बहुत काम बाकी है, काम पूरा होने के बाद ही समूचे भवन को हैंडओवर लिया जाएगा। ग्राउंड फ्लोर में तैयारी को देखते हुए मंगलवार से इमरजेंसी वार्ड का संचालन मॉडल अस्पताल बिल्डिंग में किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि एजेंसी द्वारा हैंडओवर के पत्र के आलोक में उनके द्वारा चार सदस्यीय टीम गठित की गई थी। टीम द्वारा दी गई जांच रिपोर्ट के आलोक में शुक्रवार को मॉडल अस्पताल का निरीक्षण किया गया।  इस दरम्यान सिविल सर्जन ने ग्राउंड फ्लोर पर स्थित ट्रायऐज एरिया, ग्रीन, येलो और रेड जोन एरिया, डाक्टर्स और नर्स रूम, ओपीडी, कैफेटेरिया, द्वितीय तल पर स्थित प्रसव वार्ड, ट्रामा वार्ड, एमसीएच ओडी, एमएनसीयू वार्ड, तृतीय तल पर स्थित ब्लड बैंक, आईसीयू और चतुर्थ तल पर स्थित 02 बड़ा ऑपरेशन थियेटर सहित होम्यो, यूनानी के लिए वार्डों का जायजा लिया। सिविल सर्जन के निरीक्षण के दौरान दोनों लिफ्ट फंक्शनल नहीं मिला। कैफेटेरिया का प्रोसेस अधूरा पाया गया। भवन के बाहर पोर्टिको के समीप कई स्थानों पर पानी का जमाव तथा गुरूवार की रात आई आंधी में पोर्टिको के उपर लगा साइनबोर्ड गिरा हुआ मिला। ओटी और आईसोलेशन वार्ड में कहीं भी पॉजिटिव एयर प्रेशर नहीं मिला। प्रथम तल पर स्थित ट्रायऐज एरिया, ग्रीन, येलो और रेड जोन में उल्टी करने वाले मरीज या रक्त गिरने पर धोने के लिए कहीं भी पानी का अतिरिक्त प्रबंध नहीं मिला।   निरीक्षण के दौरान जो भी कमी पाई गई है उससे एजेंसी को अवगत कराते हुए मुख्यालय को भी अवगत कराया जाएगा। सभी कमियों को पूरा करने के बाद ही मॉडल अस्पताल भवन एजेंसी से हैंडओवर लिया जाएगा। फिलहाल इमरजेंसी वार्ड को मंगलवार से मॉडल अस्पताल में संचालित किया जाएगा। जिसकी सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। 
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट