Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सावधान : मध्य विद्यालय बहादुरपुर में बच्चों को क्या पढ़ाया कम व सफाई कार्य ज्यादा कराया जाता है 
 

4/25/2025 3:36:26 PM IST

59
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : बिहार मे एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था पर उठे हैं गंभीर सवाल।  भागलपुर के मुखेरिया मध्य विद्यालय जगदीशपुर कि एक महिला शिक्षिका द्वारा स्कूली बच्चों से स्कूटी धुलवाने वाली घटना के बाद अब मुंगेर जिला से एक वरीय शिक्षक अमनद कुमार पोद्दार द्वारा स्कूली बच्चों से अपनी कार धुलवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो की तफ्तीश करने के बाद पता चला कि यह वीडियो 19 अप्रैल 2025 विगत शनिवार का है जिसमे साफ देखा जा रहा है कि मध्य विद्यालय बहादुरपुर (बरियारपुर) के वरीय शिक्षक अमनद कुमार पोद्दार स्कूल आवर मे स्कूल के बच्चों से अपनी सफेद रंग की tiyago कार को धुलवा रहा है।  तस्वीर में यह भी साफ देखा जा रहा है ये खुद पाइप से पानी कार पर डाल रहा है और विद्यालय के बच्चे गाड़ी कोई शीशा साफ कर रहा है तो कोई गाड़ी का चक्का रगड़ रगड़ कर साफ कर रहा है। तस्वीर देखने से तो यही लग रहा है कि बच्चों को विद्यालय मे पढ़ाया कम जाता और उनसे साफ सफाई का काम ज्यादा करवाया जाता है। टीवी चमचमाती स्क्रीन पर दिख रही यह तस्वीर शिक्षा विभाग की संवेदनहीनता को दर्शाती है और हमें सोचने पर मजबूर कर रही है। इस मामले मे जब हमने शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों से बात करनी चाही तो उन्होंने इस मामले मे चुप्पी साध ली तब जाकर हमने मुंगेर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह से बात की तो उन्होंने वायरल वीडियो देखने व उसकी सत्यता कि जांच कर दोषी शिक्षक पर कार्यवाई करने का आश्वासन दिया।
 
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट