Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अवैध बालू से तेल निचोड़ने की कहावत को चरितार्थ हो रही है जमशेदपुर में 
 

4/26/2025 3:54:51 PM IST

51
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : अवैध बालू के धंधे में बालू से तेल निचोड़ने की कहावत को चरितार्थ हो रही है जमशेदपुर शहर के बीचो बीच स्वर्ण रेखा  नदी में बालू का अवैध कारोबार धरल्ले से हो रही  है। इस मानले को समय समय पर कोयलांचल लाइव प्रमुखता से प्रदर्शित करते रहा है। संभवतः उसी खबर का बड़ा असर हुआ। उपायुक्त ने टास्क फोर्स का गठन किया और मामले की जांच शुरू कर दी उधर बड़ी कार्रवाई करते हुए बाबूडीह लाल भट्ट  बागुननगर बिहार घाट और बगुणहातु मैं छापेमारी कर चार 407 वाहन बालू लदा एवं भारी मात्रा में भंडारण किए गए बालू को जब्त किया है।  वही झारखंड खनिज अधिनियम 2004 खान एवं खनिज विकास एवं नियम 1997 के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही बालू माफिया पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आपको याद दिला दे झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक के भांजा द्वारा इस इलाके में बालू का उठाव किया जा रहा था। वही कोयलांचल लाइव की खबर दिखाए जाने के बाद उपायुक्त ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया और आज छापेमारी कर भारी मात्रा में बालू को जब्त किया है।  उधर इस छापेमारी  के बाद अब बालू माफिया में हरकम्प पहुंच गई है । 
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट