Date: 07/07/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बेजोड़ रही गोविंदपुर कृषि मेला में आमों का प्रदर्शन स्पर्धा, पुरस्कृत हुए कृषक
 

6/27/2025 4:21:10 PM IST

85
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad :
 
" सभी फलों का राजा आम, 
मीठा -मीठा ताजा आम।
नहीं अधिक पैसों का काम 
ले लो ले लो खालो आम।"
 
आम की बात सुनकर मौजूदा मौसम में दिल मचल जाता है। गत 26 जून को धनबाद के गोविंदपुर प्रखंड में आत्मा धनबाद द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय किसान मेला सह आम महोत्सव आकर्षक रही। इसका उद्घाटन विधायक चंद्रदेव महतो, प्रखंड प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके की गई। कार्यक्रम में काफी संख्या में स्थानीय कृषकों का जुटान हुई।
 
कृषि यंत्रों का प्रदर्शन :
 
इस मेले में कृषि यंत्रों का प्रदर्शन आकर्षक रही। मौके पर भूमि संरक्षण पदाधिकारी द्वारा छोटे एवं बड़े ट्रैक्टर प्रदर्शित किए गए जो कृषकों के लिए आकर्षण की केंद्र रही। इसमें मिनी ट्रैक्टर स्वराज,  महिंद्रा आयाशर तथा सोनालिका आदि ट्रैक्टरों को प्रदर्शित की गया साथ हीं मिनी ट्रैक्टर रोटावेटर, विडर कल्टोवेटर आदि का प्रदर्शन किया गया जिसे कृषकों ने काफी पसंद किया।
 
 
बेजोड़ रहा आकर्षक आमों का प्रदर्शन :
 
मौके पर आम प्रदर्शनी में 130 कृषकों ने अपने आमों का निबंधित करायें जिसमें लंगड़ा, दूधिया लंगड़ा दशहरी तथा मालदा आदि आमों का एक से पढ़कर एक क्वालिटी प्रस्तुत किए गए।
 
उद्यान प्रदर्शन भी रही बेजोड़ :
 
मौके पर उद्यान प्रदर्शनी भी जोरदार प्रदर्शित की गई। इस प्रदर्शनी में भी कृषकों ने काफी रुचि ली तथा एक से बढ़कर एक उद्यान कलर को प्रोड्यूस किया गया।
 
 आम उत्पाद प्रदर्शन की प्रतियोगिता में जोरदार स्पर्धा :
 
 मेले में 130 कृषकों द्वारा उत्पादन की स्पर्धा में एक से बढ़कर एक उत्पाद पेश किए गए। इस दौरान बतौर स्टॉल लगाकर प्रदर्श पेश किए गए। सर्वश्रेष्ठ स्टॉल को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान जगदीश रजक तोपचांची को प्रथम स्थान गोविंदपुर के धनेश्वर कुंभकार व टुंडी के धुनुलाल हेंब्रम को द्वितीय पुरस्कार, टुंडी के शीबू हेंब्रम एवं निरसा के कार्तिक चंद्र देव को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 
 
कृषकों को मिली विभागीय मदद :
 
इसके अलावा 15 कृषकों को सांत्वना पुरस्कार कुल 100 कृषकों को शत प्रतिशत अनुदान कथा 100 कृषकों को उड़द बीज सब प्रतिशत अनुदान NFSM योजना अंतर्गत प्रदान किया गया साथ ही 10 कृषकों को हेल्थ कार्ड योजना के तहत मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया गया।
 
 
इनकी सहयोग से सफल हुई कार्यक्रम :
 
जिला कृषि पदाधिकारी अभिषेक मिश्रा अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कंचन , अनुमंडल कृषि प्रक्षेत्र श्वेता कुमारी मिश्रा, प्रक्षेत्र प्रबंधक शुभम प्रिया,ई जिला कृषि अभियंता सुशांत कंडुलना, जिला सहकारिता पदाधिकारी वेद प्रकाश यादव, जिला गव्य पदाधिकारी विपिन कुमार, अलावा कृषियोग्य पदाधिकारी गोविंदपुर जसीम अख्तर, बी टीएम निर्मल किशोर पांडेय आदि। 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क