Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आराम फरमाते एसएसपी से पकड़ाए पिठोरिया थाना के 4 पुलिसकर्मी निलंबित 

5/2/2025 4:29:18 PM IST

68
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ranchi : के डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिंहा ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 4 पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निंम्बित  कर दिया है। यह कदम 30 अप्रैल की रात किए गए औचक निरीक्षण के बाद उठाया गया, जिसमें पिठोरिया थाना के पुलिसकर्मी ड्यूटी छोड़कर थाने में आराम करते पाए गए। निलंबित  किए गए पुलिसकर्मी में अजय पासवान, जेएसआई, पिठोरिया थाना, श्यामानंद पासवान, जेएसआई, पिठोरिया थाना, अमृत प्रसाद मेहता, जेएसआई, पिठोरिया थाना और नीरज कुजूर, आरक्षी, पीसीआर-22 शामिल हैं। बता दें कि 30 अप्रैल की रात हेडक्वार्टर डीएसपी वन अमर कुमार पांडे ने पिठोरिया थाने का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के समय थाने में कोई भी पुलिसकर्मी गश्ती ड्यूटी पर नहीं था। अमृत प्रसाद मेहता, जो गश्त पर होने चाहिए थे, थाने में आराम कर रहे थे। श्यामानंद पासवान ओडी ड्यूटी में तैनात थे लेकिन थाने से गायब थे। अजय पासवान भी आराम करते मिले, और उनके खिलाफ पूर्व में दुर्व्यवहार की शिकायतें भी दर्ज थीं। इसके अलावा नीरज कुजूर, जो पीसीआर 22 पर तैनात थे, रात्रि ड्यूटी से गायब पाए गए।यह पहली बार नहीं है जब पिठोरिया थाना को लेकर कार्रवाई हुई है। 22 फरवरी को भी एसएसपी चंदन कुमार ने औचक निरीक्षण के दौरान तत्कालीन थाना प्रभारी गौतम राय को निलंबित किया था। उस समय भी थाने की स्टेशन डायरी तक अद्यतन नहीं थी और ड्यूटी पर कोई मौजूद नहीं था। इस कार्रवाई के जरिए रांची एसएसपी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि ड्यूटी में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पिठोरिया थाना को लेकर बार-बार मिल रही शिकायतों ने इस कार्रवाई को आवश्यक बना दिया।
 
 
 
रांची से कोयलांचल लाइव के लिए एन तिवारी की रिपोर्ट