Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जि प्र  के अधिकारीयों को ले देर रात एमजीएम अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री , फिर भी नहीं छोड़ा पत्रकारों ने पीछा 

5/4/2025 3:47:24 PM IST

57
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur  : जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में बिल्डिंग का एक छज्जा गिरने की घटना का जायजा लेने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी सुबह का इंतजार ना करते हुए रात्रि के लगभग 12 बजे ही रांची से चल जमशेदपुर पहुंचे । देर रात निरीक्षण के स्थित में सर्वप्रथम उन्हें रात में हीं जिला प्रशासन के अधिकारी को लेकर घटना स्थल जाना पड़ा। लेकिन पत्रकार मंत्री जी का पीछा कैसे छोड़ें। पत्रकारों ने उनसे मानों प्रश्नों की झड़ी लगा दी। मसलन अस्पताल का नवनिर्मित भवन रहने के बाद भी मरीजों को पूराने जर्जर भवन आखिर क्यों रखा गया था ? यह जानते हुए भी कि उक्त पूराने भवन में रखना खतरा को निमंत्रण देना होगा। विशेष रूप से आप तो उक्त अस्पताल का पूर्व भी निरीक्षण कर चुकें थें। इन बातों का जवाब देने में असमर्थ होने पर उनका यही जवाब था कि मुख्यमंत्री के विशेष निर्देश पर वह यहां आएं हैं तथा फिल्हाल मामला विभागीय जांच में है इसलिए समय से पूर्व वह इस मामले कोई टिप्पणी नहीं करना नहीं चाहतें। पत्रकारों से यह पूछे जाने पर कि उक्त पूराने जर्जर भवन और कितने निरीह की जान जानी है। मंत्री का जवाब था कि बोले भवन चूंकि काफी पूरानी हो गयी है इसको तोड़ा जाएगा और अन्य मरीजों को शिफ्ट कराया जाएगा ।साथ हीं इस मामले में विभागीय  टिम गठित कर जांच करवाने  का भी आश्वासन दिए । उनके आदेश पर उपायुक्त ने भी इस घटना के तुरंत बाद ही सक्रियता दिखते हुए टिम लगा कर रेस्क्यू करवाना शुरू करवाए और बोले  घटना घटी है 2 की मौत के बाद एक नीचे दबे को और निकलने की कवायद की जा रही है । 
 
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट