Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कारों में कुकिंग गैस उपयोग पड़ा भारी,सिलिंडर फटा कार हुआ आग का गोला चालक बना कंकाल

5/4/2025 3:47:24 PM IST

236
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur  : महंगी पट्रोल से बचत के लिए कारों में कुकिंग गैस उपयोग की प्रचलन को सावधान करने वाली एक महत्वपूर्ण घटना जमशेदपुर में सामने आयी है। इसी प्रकार का शौख रखने वाला जमशेदपुर के एक व्यक्ति की चलती कार में घरेलू सिलेंडर फटा, कार में मौजूद व्यक्ति जलकर हुआ राख, पूरी कार आग के गोले में तब्दील हुई, बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पहुंचे, और प्रशासन को इस बात की सूचना दी,,मगर कार जल कर राख चालक कंकाल में तब्दील हुआ, घटनास्थल पर पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुटी, वही पुलिस मृतक के पहचान कर ली है जिसका नाम सुनील बताया जा रहा है,,मरीन ड्राइव रोड की घटना जो सुबह सुबह बीती है मृतक व्यक्ति की पहचान सुनील अग्रवाल के रूप में पहचान हुई है  जो जिया हेरिटेज का रहने वाला था, वही घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी डीएसपी मौके पर पहुंचे, फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच जांच में जूटी है। 
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट