Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

हाय रे यह डाक घर : ना ड्यूटी चिंता ना कहीं अपमान की जय बोलो भगवान की

5/4/2025 3:47:24 PM IST

68
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur  : शराबी घर को मयखाना बना ले तो शायद चल भी जाय। लेकिन केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान डाक घर को कोई डाक कर्मी मयखाना बना बैठे तो उसका भगवान मालिक है। दरअसल मामला जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन की है जहां के पोस्ट ऑफिस में टेबल पर शाम होते ही मयखाना बन जाता है। और पोस्ट ऑफिस के अधिकारी से लेकर कर्मचारी और जानने पहचाने लोगों के साथ प्रति दिन जाम पर जाम टकराते हैं।  वैसे यह सब मंजर कैमरा  मे कैद हो गई है जहा कैमरा की नजर पड़ते हैं पोस्ट ऑफिस के कर्मचारि रफू चक्कर हो गए । वैसे शाम 6:30 के बाद यहां महफिल जमने लगती है।  हालांकि शराब पीने वाले में डाक विभाग के कर्मचारी समेत 7 से 8 लोग शराब का सेवन कर रहे थे।  हालांकि शराब पी रहे डाक विभाग के कर्मचारी हाथ में शराब के बोतल लिए भागने भागते दिख रहे।  अब सवाल उठता है कि सरकारी कार्यालय क्या शराबियों का अड्डा बन गया है अगर नहीं तो इस करतूत का जिम्मेदार कौन है ? यहां स्थिति यह है कि ना ड्यूटी चिंता ना कहीं अपमान की जय बोलो भगवान की जय बोलो भागवान की।  
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट