Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

"मोदी है तो मुमकिन है "के नारों से जश्न के साथ एयर स्ट्राइक पर प्रधानमंत्री को बधाइयों का तांता 
 

5/7/2025 4:12:05 PM IST

49
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : आतंकी हमला के खिलाफ पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक को लेकर भारत में ख़ुशी का माहौल है। इसी क्रम में मुंगेर में बतौर जश्न मनाते हुए चौक चौराहे पर आतिशबाजी करते हुए ख़ुशी में पटाखे छोड़े गए। मामले में पूर्व आह्वान के अनुरूप  जश्न मनाने के दौरान मुंगेरवासियों ने कहा मां और बहनों के उजड़े सुहाग का ले लिया गया बदला।दरअसल आज अहले सुबह 2 बजे भारतीय फौज के द्वारा पाकिस्तान पे किए गए एयर स्ट्राइक के बाद पूरे भारत सहित मुंगेर में जश्न का माहौल है ।लोगो ने भारत माता की जय के लगाए जयकारे और जम कर की  अतिशबंजी और एकदूसरे को  मिठाई खिलाई।लोगों ने कहा मोदी है तो मुमकिन है। आज देश में हुए आतंकी हमला का मुंह तोड़ जवाब दे दिया गया है। इसके लिए पूरी भारतीय सेना और अन्य से प्रधानमंत्री को ढेरों बधाइयां मिल रही है।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट