Date: 08/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आतंकी गतिविधियों पर एडवायजरी के आलोक में आईटीसी, रेल के साथ अन्य पब्लिक प्लेस पर सुरक्षा की पैनी नजर 

5/10/2025 4:09:44 PM IST

102
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : भारत पाक युद्ध के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने आतंकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष एडवायजरी जारी किया है ।इसको ले मुंगेर पुलिस भी काफी मुस्तैद दिख रही है । इस मामले में मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने जानकारी देते हुए बताया कि  वर्तमान समय मे जो स्थिति उत्पन्न हुई है उसको ले मुंगेर पुलिस हाय अलर्ट पर है जो एडवायजरी मुख्यालय के द्वारा जारी हुआ है उसमें जो वाइटल इंटॉलेशन जैसे आईटीसी, रेल के साथ साथ जिले में अन्य महत्वपूर्ण स्थानों में उसमें पुलिस के वरीय पदाधिकारी भ्रमण कर पता करेगें कि वहां सुरक्षा के क्या इंतजाम है या उसमें और कैसे  बढ़ाया जा सकता है । मुंगेर पुलिस वृहत पैमाने में रोड़ों पर अपनी उपस्थिति बनाए रखी है । होटलों और लॉजों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है । खास कर सोशल मीडिया पर विशेष शेल के द्वारा नजर रखी जा रही , अगर कोई सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक चीज प्रसारित की जाती है तो उसपे तुरंत कार्रवाई की जाएगी । साथ ही मुंगेर की जनता से अपील करते हुए कहा कि भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें और न ही ऐसे भ्रामक खबरों को फैलाएं । अगर आपको किसी प्रकार सूचन मिलती है तो तुरंत आप पुलिस से संपर्क कर उसे बताएं । वहां साथ में आरपीएफ के द्वारा जमालपुर , मुंगेर , बरियारपुर स्टेशनों में चलाए जा रहा सर्च अभियान के साथ जमालपुर रेल सुरंग की भी लगातार की जा रही मॉनिटरिंग ।
 
 

 

मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तयाज खान की रिपोर्ट