Date: 06/08/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

केवट टोला मां मनसा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर 3 दिवसीय महायज्ञ 13 से 16 अगस्त तक 

8/4/2025 4:20:52 PM IST

38
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Bokaro  :  ग्राम महुँआटाड़ के पंचायत के  केवट टोला स्थित  मां  मनसा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर 3 दिवसीय महायज्ञ 13 अगस्त से 16 अगस्त तक आयोजित होगी। इसकी जोरदार तैयारी संबंधित क्षेत्र में चल रही है। इसको लेकर सांसद प्रतिनिधि गुडेमल केवट की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आज हुई। जिसमे संबंधित आयोजन के लिए  यज्ञ समिति गठित किया गया।  जिसमें अध्यक्ष कपिल केवट, सचिव बिनोद केवट, कोषाध्यक्ष दीपक केवट, मुख्य संरक्षक मुखिया बुधनी देवी, पूर्व पं. स. स. फुलचंद केवट, सहित कार्यकारिणी सदस्यों में अमरदीप चौधरी, संतोष चौधरी, मनोज केवट,समाज सेवी संतोष केवट, अरुण केवट, कलाचंद केवट, महेंद्र केवट, राजेंद्र केवट, उपेंद्र केवट, रिन्झु केवट सर्व सम्मति से चुनें गए ।  मौके पर संतोष केवट ने बताया कि झारखंड में मां  मनसा पूजा व्यापक रूप से मनाया जाता है और केवट जाति का यह महापर्व है मां  मनसा की आराधना, पूजन पर केवट जाति का अनादि काल से करता आ रहा है। ऐसे में इस बार भी  सभी लोग तन, मन, धन से बढ़ चढ़ कर पूजा और यज्ञ में शामिल हों। उन्होंने आग्रह किया कि इस दौरान 21 दिनों तक आप सब मांस ,मदिरा से मुक्त रहें और प्रतिबंध का दिल से पालन कर यज्ञ को सफल बनावें। 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क