Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बच्चों की बल्ले -बल्ले  झारखंड में हो गई गर्मी की स्कूल छुट्टियां 
 

5/14/2025 4:02:43 PM IST

196
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ranchi  : झारखंड में गर्मी का मौसम शुरू होते ही छात्रों के लिए छुट्टियों की सौगात आ गई है।  मई के महीने में राज्य सरकार ने गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी है।  जिससे बच्चों को पढ़ाई के तनाव से कुछ दिन राहत मिलेगी। झारखंड में स्कूल बंद रहने की तारीखें घोषित शिक्षा विभाग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार राज्य के सभी स्कूल 22 मई से 4 जून तक बंद रहेंगे। ऐसे ने मानो बच्चों की तो बल्ले -बल्ले हो गई हो।  इस दौरान छात्रों को गर्मी से राहत मिलेगी और शिक्षकों को भी अवकाश का लाभ मिलेगा।  छुट्टियों के बाद स्कूल 5 जून से दोबारा खुल जाएंगे। विशेष परिस्थिति में हो सकती है छुट्टियों की भरपाई अगर किसी कारणवश छुट्टियों को बढ़ाना पड़ा, तो विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि उसकी भरपाई रविवार या किसी अन्य छुट्टी वाले दिन स्कूल खोलकर की जाएगी।  इससे पढ़ाई का नुकसान न हो और छात्रों का सिलेबस समय पर पूरा किया जा सके। हर वर्ष झारखंड में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है।  वैसे-वैसे छुट्टियों की अवधि में भी बदलाव होता है।  स्थानीय उपायुक्त के आदेश पर स्कूलों की छुट्टियां आगे बढ़ाई जा सकती हैं।  यदि मौसम की स्थिति गंभीर हो।  
 
 
 
रांची से कोयलांचल लाइव के लिए एन तिवारी की रिपोर्ट