Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कोरोना की दस्तक को लेकर बिहार का स्वास्थ्य विभाग एलर्ट मोड में ,बचाव में मुंगेर भी सक्रिय  
 

5/28/2025 4:10:59 PM IST

94
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  :  देश प्रदेश में कोरोना की दस्तक के साथ ही स्वास्थ्य विभाग एलर्ट मोड में आ गया है। सदर अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए डेडिकेटेड वार्ड को तैयार किया गया है। फैब्रिकेटेड वार्ड में 50 बेड वाले डेडिकेटेड वार्ड के लिए 50 ऑक्सीजन कन्सन्टेटर मशीन एक्टिव मोड में काम कर रहे हैं। जबकि 01 हजार एलपीएम (लीटर प्रति मिनट) क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट भी पूरी तरह क्रियाशील है। जहां से फैब्रिकेटेड अस्पताल छोड़ कर सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में पाइप लाइन से ऑक्सीजन की आपूर्ति 24 घंटे की जा रही है। अस्पताल प्रबंधन का मानना है कि कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की स्थिति में फैब्रिकेटेड अस्पताल में ऑक्सीजन कन्सन्टेटर से मरीज का इलाज कराया जाएगा। ज्यादा जरूरत पड़ने पर फैब्रिकेटेड अस्पताल को ऑक्सीजन पाइप लाइन से जोड़ दिया जाएगा । मुंगेर सीएस विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि कोरोना को लेकर सचिव के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान  समीक्षा बैठक हुई है। जिसमें एक सप्ताह में जांच कीट व तकनीशियन उपलब्ध कराने की बात कही गई है। साथ ही बताया कि अभी कोरोना से घबराने की आवश्यकता नहीं है बिहार में दो केस मिले थे वो ठीक हो गए है । अगर किसी में कोई लक्षण दिखे तो वो घर में रह इलाज करा सकते है । इसके अलावा मुंगेर सदर अस्पताल कोराना से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है । 
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट