Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अरविंद केजरीवाल ने पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए राऊज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर किया

5/29/2025 1:31:06 PM IST

123
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Delhi :  दिल्ली आबकारी घोटाला मामले के मनी लाउंड्रिंग मामले के आरोपी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पासपोर्ट के नवीनीकरण की अनुमति देने के लिए राऊज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर किया है. कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए ईडी और सीबीआई को नोटिस जारी किया है. मामले की अगली सुनवाई 4 जून को होगी.
सुनवाई के दौरान केजरीवाल की ओर से पेश वकील ने कहा कि केजरीवाल का पासपोर्ट 2018 में ही एक्सपायर हो गया है. बता दें कि 10 जुलाई 2024 को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी के चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए केजरीवाल को पेश होने का आदेश दिया था. 17 मई 2024 को ईडी ने सातवीं पूरक चार्जशीट दाखिल किया था, जिसमें आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को आरोपी बनाया गया था.
ईडी ने 21 मार्च 2024 को देर शाम को अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. 10 मई 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 1 जून 2024 तक की अंतरिम जमानत दी थी, जिसके बाद केजरीवाल ने 2 जून 2024 को सरेंडर किया था. केजरीवाल को 26 जून 2024 को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. सुप्रीम कोर्ट ने 13 सितंबर 2024 को केजरीवाल को सीबीआई के मामले में नियमित जमानत दी थी. उसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने 12 जुलाई 2024 को ईडी के मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी थी.
 
कोयलांचल लाइव डेस्क