Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, हॉट मेटल गिरने से पांच मजदूर झुलसे 

6/3/2025 11:52:37 AM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Bokaro :  बोकारो स्टील प्लांट में देर रात एक बड़ा हादसा हुआ है. प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप 2 में हॉट मेटल गिरने से पांच मजदूर झुलस गए. सभी जख्मी मजदूरों को प्लांट के अस्पताल में ले जाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद बोकारो जनरल अस्पताल रेफर कर दिया गया. बोकारो के सीटी डीएसपी आलोक रंजन ने इसकी पुष्टी की है.
मिली जानकारी के अनुसार सभी घायल एक निजी कंपनी के कर्मचारी है. मजदूर SMS-2 में कार्य कर रहे थे कि इसी दौरान हॉट मेटल गिर गया, जिसमें पांच मजदूर इसकी चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए. फिलहाल सभी मजदूरों का BGH में इलाज चल रहा है. घायलों में समर कुमार, छोटेलाल मांझी, रुपलाल गोराई, नंदकिशोर और आंनद मडंल शामिल है. सभी मजदूर हंगामा करने लगे. लोगों का कहना है कि हमेशा ही कुछ न कुछ घटना हो रही है, लेकिन बीएसएल प्रबंधन कुछ नहीं कर रही है. हालांकि घटना के बाद बीएसएल के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. लोगो को समझा बुझाकर शांत कराया गया. वहीं, BGH के डॉक्टरों को बेहतर इलाज का निर्देश दिया गया है.इस मामले को लेकर बोकारो के सीटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि यह इंडस्ट्रियल मामला है. लॉ एंड ऑर्डर से जुड़ा हुआ मामला नहीं है. इसलिए इसमें औपचारिक रूप से हम कुछ नहीं कर सकते हैं. लेकिन घटना हुई है इन लोगों का इलाज बोकारो जनरल अस्पताल में चल रहा है. हम लोग नजर बनाए हुए हैं, अगर कोई कानून व्यवस्था का मामला होगा तो पुलिस जरूर इस पर निगरानी रखेगी.
कोयलांचल लाइव डेस्क