Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दो मालगाड़ियों की जबरदस्त टक्कर, 15 से अधिक डिब्बे क्षतिग्रस्त

8/9/2025 11:23:22 AM IST

100
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin 
 
Saraikela :सरायकेला खरसावां जिला के  चांडिल रेलवे स्टेशन के पास बीते रात करीब 3:10 पर दो मालवाहक ट्रेनों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिससे दोनों ट्रेन के कई डिब्बे के परखच्चे उड़ गए और कई पटरी से सड़क पर उतर गया. जिसमें दोनों ट्रेनों  करीब 15 से 20 डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वही घटना की सूचना मिलते ही आद्रा रेल मंडल के डीआरएम चांडिल पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार एक मालवाहक ट्रैन आयरन लेकर आद्रा की ओर जा रही थी, वही बिपीरित दिशा एक खाली माल वाहक ट्रैन आद्रा से चांडिल की ओर आ रही थी. तभी आद्रा की और जा रही माल वाहक ट्रैन की बीच बाली बोगी (डिब्बा) पटरी से उतर गई. उसी दौरान चांडिल की ओर आ रही ट्रैन उसके चपेट में आ गई. जिससे उक्त दुर्घटना की आशंका जताई जा रही हैं. हालांकि इस संबंध रेल अधिकारी अभी कुछ भी बताने से बच रही हैं. दोनो ओर से रेलवे का परिचालन बंद हो गई हैं। 
 
 
सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत कुमार साहू की रिपोर्ट