Date: 07/09/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अनुसूचित जाति जनजाति के सदस्य ललन भुइयां ने की सदर अस्पताल का निरीक्षण
 

6/6/2025 6:26:53 PM IST

102
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Orngabad  : बिहार राज्य अनुसूचित जाति जनजाति के सदस्य ललन भुइयां ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया और राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदत्त सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित नौ मंजिला ओपीडी, आईसीयू, महिला एवं पुरुष वार्ड, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र काउंटर का अवलोकन किया और वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत की। मरीजों के द्वारा बेहतर चिकित्सीय व्यवस्था की जानकारी दी गई। इस दौरान ललन भुइयां ने सदर अस्पताल के नए भवन में चिकित्सीय सुविधा अविलंब बहाल कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार आम लोगों के स्वास्थ्य सुविधा देने के प्रति कृतसंकल्पित है और वह लोगों को प्राप्त हो रहा है। थोड़ी बहुत परेशानियां है उसे शीघ्र ही दुरुस्त कर लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवा की बेहतर व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। सदर अस्पताल में चिकित्सकों की कमी पर कहा कि इस संबंध में सरकार को जानकारी दी जाएगी और चिकित्सकों की कमी की पूर्ति शीघ्र ही की जाएगी। 
 
 
 
औरंगाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए रूपेश की रिपोर्ट