Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सीसीटीवी कैमरे की  निगरानी में सोनम,  किसी को मिलने की इजाजत नहीं

6/15/2025 12:56:52 PM IST

225
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Meghalaya :  राजा रघुवंशी मर्डर केस में शिलांग पुलिस ने पांच आरोपिओ को गिरफ्तार की है । गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है. राजा की पत्नी सोनम को 10×10 के पुलिस लॉकअप में रखा गया है. सोनम को सोने के लिए एक दरी दी गई है, जिसे वो जमीन पर बिछाकर सोती है और ओढ़ने के लिए एक चादर दी गई है.जिस वक्त सोनम गाजीपुर में पुलिस को मिली थी, उस वक्त उसने काले रंग की टी शर्ट और काला लोअर पहन रखे थे. लेकिन अब लॉकअप में उसका गेट अप चेंज हो गया है. पुलिस ने शिलांग के बाजार से उसके लिए सफेद रंग की टी शर्ट और भूरे रंग की लोअर खरीदे हैं और उसे लाकर दिया है. ये कपड़े सोनम की डिमांड पर दिए गए हैं. साथ ही उसे नॉर्थ इंडियन खाना दिया जा रहा है. सुबह नाश्ता भी दिया जा रहा है.
आरोपियों से करीब आठ घंटे रोज पूछताछ हो रही
पुलिस का मानना है कि आरोपियों से करीब आठ घंटे रोज पूछताछ हो रही है. अच्छे माइंड सेट के लिए जरूरी है कि आरोपी अच्छा खाना खाए और अच्छे कपड़े पहने, ताकि पुलिस को दुश्मन ना समझकर क़त्ल की इन्वेस्टिगेशन में पूछे गए सवालों का सही सही जवाब दे. सोनम से रोज सुबह 11 से शाम 6 तक अलग अलग तरह से पूछताछ हो रही है.सीसीटीवी कैमरों के जरिए उस पर नजर रखी जा रही है. सोनम से किसी को उससे मिलने को इजाजत नहीं है, बस दो महिला पुलिसकर्मियों से ही वो बात कर सकती है. पुलिस ने शिलांग के सदर थाने में सभी आरोपियों को अलग-अलग लॉकअप में रखा है. खासतौर पर सोनम को बाकी आरोपियों से दूर रखा गया है. सोनम यहां ग्राउंड फ्लोर के लॉकअप में है, जबकि बाकी आरोपियों को फर्स्ट फ्लोर पर रखा गया है.पुलिस क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी 9 जून से सोनम मेघालय पुलिस की कस्टडी में है. पहले 3 दिन ट्रांजिट रिमांड पर रही. इसके बाद 11 तारीख को शिलॉन्ग की एडीजे कोर्ट ने उसे 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. इस दौरान उससे रोजाना 8 से 10 घंटे पूछताछ हो रही है. लेकिन अभी तक सोनम का अपने प्रेमी राज से आमना-सामना नहीं हुआ. जल्द ही पुलिस सभी आरोपियों को आमने सामने बैठाकर एक साथ पूछताछ करेगी. साथ ही क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए सोनम और सभी आरोपियों को लेकर मर्डर स्पॉट पर भी जाएगी.
कोयलांचल लाइव डेस्क