Date: 04/07/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सड़क निर्माण का कार्य जोरो से चल रहा है, लेकिन रुकावटे बन रही है बीच में लगे पेड़

7/4/2025 1:33:54 PM IST

28
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Jahanabad : जहानाबाद के शहर के मुख्य सड़क के बीच में खड़ा हरे पेड़ पिछले कई दिनों से मीडिया में सुर्खियां बटोर रही है। यह सड़क का निर्माण लगभग 100 करोड रुपए से हो रही है, जिसे लेकर पथ निर्माण विभाग के द्वारा वाहनों को दुर्घटना होने से रोकने के लिए कई प्रकार के इंतजाम उक्त स्थल पर किया जा रहा है। हालत यह है कि पथ निर्माण विभाग के संवेदक के द्वारा पिछले कई दिनों से लगातार उक्त जगह पर सेफ्टी वायर एवं रेडियम पट्टी पेड़ों पर लगाए जा रहे हैं, इसके अलावा जिस जगह पर सड़क के बीच में पेड़ है वहां पर ड्राम में मिट्टी भरकर रखा गया है ताकि वाहन चालक उसे दूर से ही देखे की इस जगह पर कोई खतरा है और वाहन चालक सही ढंग से अपना वाहन चला सके। इस बाबत सड़क बना रहे कंपनी के प्रोडक्शन मैनेजर विमला शरण सिंह का कहना है कि हम लोगों के द्वारा लगभग 7.40 किलोमीटर सड़क बनाना है। जिसकी चौड़ाई 10.50 मीटर रहेगी और इसी को लेकर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। लगभग 350 मीटर में सेफ्टी वायर लगाए गए हैं। इसके अलावा रेडियम पट्टी लगाई गई है, कई जगहों पर ड्रम  रखा गया है। हम लोगों के द्वारा वन विभाग को भी कई बार पत्राचार कर पेड़ हटाने के लिए कहा गया है लेकिन अब तक वन विभाग, सड़क से पेड़ नहीं हटाया है। इस संबंध में सड़क बना रहे एजेंसी बाबा हंस कंस्ट्रक्शन के निदेशक उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हम लोगों के द्वारा जो सड़क बनाई जा रही है उस सड़क के बीच में लगे पेड़ो की संख्या लगभग 19 है। उसे हटाने के लिए वन विभाग को कई बार लिखा गया है। वन विभाग पेड़ हटाने में अब तक सफल नहीं रहा है, लेकिन इस ओर कागजी कारवाई आगे बढ़ चुकी है। जहां तक सड़क के सेफ्टी की बात है हम लोगों के द्वारा सेफ्टी वायर लगाया गया है, कई जगहों पर ड्रम भरकर मिट्टी रखी गई है। रेडियम पट्टी लगाई जा रही है। हम लोग हर तरह से यह देख रहे हैं कि किसी तरह का छती किसी भी वाहन को नहीं हो। स्थानीय लोग का भी कहना है कि वन विभाग के लापरवाही के कारण अब तक पेड़ नहीं हटाई गई है। सड़क बनाने वाले संवेदक सड़क का निर्माण तीव्र गति से कर रहे हैं लेकिन वन विभाग 19 पेड़ हटाने में काफी दिन लगा दिया है। सड़क निर्माण कर रहे एजेंसी के द्वारा सेफ्टी वायर से लेकर अन्य सभी प्रकार के विभागीय कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने भी बताया कि हम लोगों को इस संबंध में जानकारी मिली है, सड़क निर्माण कंपनी के द्वारा सड़क से पेड़ हटाने के लिए वन विभाग को लिखा गया है वन विभाग अब तक इसमें रुचि नहीं लिया है हालांकि इस मामले को जल्द ही कागजी कारवाई करके सड़क से पेड़ को वन विभाग हटा देगा।
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट