Date: 06/07/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग : " खाये के दांत अलग, दिखाये के दांत अलग "

7/5/2025 7:07:32 PM IST

28
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : बीसीसीएल में आउटसोर्सिंग तथा विस्थापितों की समस्या सिर चढ़कर बोल रही है। दूसरी तरफ यहां कोयला चोरी उद्योग का रूप ले चुकी है। मामले में बीसीसीएल के सीएमडी सुमिरन दत्ता मामले में उठाए गए प्रश्नों का सरकार के पास संतोषजनक उत्तर नहीं दे पा रहे हैं। आउटसोर्सिंग कंपनियां न केवल मनमानी कर रही है बल्कि लगातार अवैध कोयला उत्खनन के जरिए मची लूट को और भी बढ़ावा दे रही है। या यों कहें कि कहीं-कहीं वह खुद अप्रत्यक्ष रूप से इसमें संलग्न रहती है । इस जगह भोजपुरी में एक कहावत है " खाये के दांत अलग, दिखाये के दांत अलग " बिल्कुल फिट बैठता है। इस मामले को लेकर हैदराबाद में आज कोयला एवं खान मंत्रालय परामर्शदात्री समिति की बैठक में गंभीर चर्चाएं भी हुई। मामले में राज्यसभा सदस्य जदयू के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष चिरू महतो भी शामिल थे उन्होंने भी इस मामले में न केवल जमकर विभिन्न मुद्दे उठाएं बल्कि मामले में बीसीसीएल के सीएमडी के आमंत्रण पर एक-दो दिन के अंदर कोयला कंपनियों में विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर उनसे बातचीत भी होनी है। यह जानकारी फोन पर खुद राज्य सभा सदस्य खीरू महतो ने कोयलांचल लाइव को दी है। उन्होंने बताया न केवल धनबाद बल्कि पूरे झारखंड में हर कोयला क्षेत्र में प्रबंधन की मनमानी सिर  चढ़कर बोल रही है। प्रबंधन इस मामले में न केवल चुप बैठी है बल्कि प्रशासन भी मामले में मूकदर्शक बनी हुई है। यह भविष्य के लिए अच्छा संकेत नहीं है तथा बीसीसीएल सहित पूरे धनबाद कोयलांचल लाइव  को आर्थिक रूप से नुकसान तथा राष्ट्रीय स्तर पर नुकसान करने का संकेत दे रहा है। इस आशय  की जानकारी जदयू के धनबाद जिला अध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह ने दी है।   
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क