Date: 06/07/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

संत अंथोनी चर्च धनबाद में हुई ईस्टर संडे के उपलक्ष्य में प्रार्थना सभा

4/20/2025 7:33:32 PM IST

100
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : संत अंथोनी चर्च धनबाद में पासका रविवार अर्थात ईस्टर संडे के उपलक्ष्य में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जहां सभी ईसाई धर्मावलंबियों ने बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी दी। पासका रविवार ईसाई समुदाय के लिए एक अत्यंत ही सुखद दिन है जब प्रभु यीशु मसीह अपनी क्रूस मृत्यु के तीसरे दिन मृतकों में से जी उठते हैं। अतः प्रत्येक मसीही जो प्रभु यीशु पर विश्वास करता है वह इस बात पर भी विश्वास करता है कि मृत्यु के बाद भी अनंत जीवन है। एक ऐसा जीवन जिसे प्रभु यीशु मसीह ने क्रूस पर अपने आप को न्योछावर करके अपने लोगों के लिए जिसे वह अत्यधिक प्रेम करते हैं दिया है। आज हजारों की संख्या में ईसाई धर्मावलंबियों ने इस प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया तथा सभा के अंत में एक दूसरे को गले मिलकर तथा हाथ मिलाकर हैप्पी ईस्टर कहते हुए शुभकामनाएं दीं। सभा को संबोधित करते हुए फादर अमातुस कुजूर ने अपने संदेश में कहा कि- आज प्रभु यीशु के पुनरुत्थान का पर्व सारी दुनिया मना रही है। पुनरुत्थान का शाब्दिक अर्थ है पुन: उत्थान अर्थात फिर से उठना। प्रभु यीशु को क्रूस मृत्यु दिए जाने के पश्चात उन्हें एक कब्र में उनके मृत शरीर को एक कब्र में रखा जाता है लेकिन वहां से मृत्यु को अपने ऊपर अधिकार न करने देते हुए मृतकों में से जी उठते हैं।  सांसारिक रूप से हम यह कह सकते हैं कि हम जब भी कभी गिरते हैं, हमें ठोकर लगती है अथवा बीमार पड़ते हैं तो हम स्वयं को हमेशा वापस फिर से उठाना चाहते हैं और हम उठ खड़े होते हैं। मृत्यु शब्द से यहां तात्पर्य सिर्फ शारीरिक मृत्यु नहीं है बल्कि हर वह एक गलत काम है जो हम अपने जीवन में हम करते हैं और बार-बार उसमें से ऊपर उठने की कोशिश करते हैं। जिस प्रकार प्रभु यीशु ने अपनी मृत्यु पर विजय पाई और फिर से जी उठे ठीक उसी प्रकार हमें भी अपने हर एक दिन किए जाने वाली उन गलतियों और पापों से ऊपर उठना है और फिर से एक नये जीवन को प्राप्त करना है। यदि हम ऐसा करते हैं तभी प्रभु यीशु द्वारा हमारे लिए क्रूस पर दी गई मृत्यु सफल साबित होती है।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क