Date: 20/07/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सलमान खान की इंस्टा स्टोरी में ‘सैयारा’ की तारीफ, रिलीज होने के पहले से ही खूब चर्चा में थे 

7/18/2025 11:38:53 AM IST

63
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited  By - Saba Afrin  
 
Mumbai :अहान पांडे ने अपनी डेब्यू फिल्म 'सैयारा' आज यानी 18 जुलाई को लंबे इंतजार के बाद रिलीज हो गई है। फिल्म 'सैयारा' रिलीज होने के बाद से काफी चर्चा में है। फिल्म को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इसे देखने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म 'सैयारा' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाका तय। इस फिल्म में अहान पांडे के साथ अनीत पड्डा (Aneet Padda) भी लीड रोल में हैं।
Saiyaara Box Office Collection (सैयारा मूवी कलेक्शन), ahaan panday aneet padda Starrer Saiyaara Film Movie Box office Day 1 Report Live Updates: अनन्या पांडे (Ananya Panday) के कजिन अहान पांडे (Ahaan Panday) की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म सैयारा (Saiyaara) रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। इस फिल्म में अनीत पड्डा (Aneet Padda) और अहान पांडे की एक्टिंग देख लोग उनके दीवाने हो गए हैं। फिल्म को पहले दिन मिल रहे रिएक्शन से साबित हो गया है कि 'सैयारा' का बॉक्स ऑफिस भी खास होने वाला है। 
'सैयारा' पर सलमान खान ने लुटाया प्यार 
सलमान खान ने अभी हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म की तारीफ करते हुए पोस्ट शेयर की है।
'सैयारा' का पहला रिव्यू आया सामने 
फिल्म 'सैयारा' का पहला रिव्यू सामने आ गया है। सिंगर पलक मुच्छल ने फिल्म की जमकर तारीफ की है। इस फिल्म को सिंगर पलक मुच्छल ने रॉ और रियल बताया है।
'सैयारा' को लेकर आया प्रिडिक्शन 
फिल्म 'सैयारा' की कमाई को लेकर प्रिडिक्शन आने शुरू हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म सैयारा पहले दिन 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकती है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क