Date: 22/07/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

IIT-आईएसएम धनबाद में 10 अगस्त को कवि-सम्मेलन सह पुस्तक विमोचन
 

7/21/2025 3:33:05 PM IST

27
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : जोहार ! कलमकार मंच झारखण्ड 'के तत्वावधान में आगामी 10 अगस्त 2025,रविवार को सुबह 10 बजे
 'भारतीय खनि विद्यापीठ (IIT-ISM)धनबाद ' के गोल्डन जुबली हॉल में 'साहित्यिक संगोष्ठी सह स्मारिका /पुस्तक विमोचन'का कार्यक्रम संपन्न होने जा रहा है।इसके साथ  कवि-सम्मेलन का भी आयोजन है।देश के बड़े-बड़े विद्वजन एवं अन्य गणमान्य इस कार्यक्रम में पधार रहे हैं।
साथ ही कवि-सम्मेलन का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें झारखण्ड के विभिन्न प्रांत के कवि-कवयित्रियाँ शिरकत करेंगे।उक्त जानकारी जोहार कलमकार मंच झारखंड के संस्थापिका एवं अध्यक्ष ममता बनर्जी  ने दिया।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क