Date: 27/07/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

घोसी में बाढ़ से तबाही, पूर्व विधायक ने सरकार पर उठाए सवाल

7/26/2025 2:09:32 PM IST

24
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin 
 
Jehanabad : जहानाबाद जिले के घोसी और मोदनगंज अंचल में अचानक आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। फल्गु और मोरहर नदियों का जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गांव जलमग्न हो गए हैं। सैकड़ों घरों में पानी भर गया, ग्रामीण सड़कें और दो पुलिया बह गईं, जिससे सैकड़ों परिवार गांवों में फंसे हुए हैं।धान की फसलें बर्बाद हो गई हैं, मछली पालकों को भी भारी नुकसान हुआ है। लोग अब राहत और मुआवजे की मांग कर रहे हैं।घोसी के पूर्व विधायक राहुल शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार और जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि तटबंधों की मरम्मत 11 वर्षों से नहीं हुई थी, जिसकी वजह से बाढ़ का कहर बढ़ा। विधायक ने मुख्यमंत्री से तुरंत राहत और स्थायी समाधान की मांग की है। जदयू नेता गोपाल शर्मा ने भी मोरहर नदी में आई बाढ़ से प्रभावित सदर प्रखंड की स्थिति पर चिंता जताई और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया।
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट