Date: 11/09/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

"वीर परिवार सहायता योजना" के तहत विधिक सहायता केंद्र का उद्‌घाटन, कार्गिल दिवस पर सैनिक परिवारों को मुफ्त विधिक सहायता

7/26/2025 11:43:19 AM IST

99
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Vikash 
 
Bhojpur : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भोजपुर के तत्वाधान में आज कारगिल दिवस के अवसर पर वीर परिवार सहायता योजना के तहत निशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने हेतु जिला सैनिक कल्याण बोर्ड, आरा में विधिक सहायता केंद्र का उद्घाटन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भोजपुर, आरा के सचिव गौतम कुमार ने बताया कि यह विधिक सहायता केंद्र, वीर परिवार के सम्मान हेतु उन्हें निशुल्क विधिक सहायता प्रदान करेगा। विधिक सहायता केंद्र में एक पैनल अधिवक्ता हरिशंकर दुबे एवं दो पारा विधिक स्वयंसेवक ललन कुमार एवं सरिता कुमारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस अवसर पर सेवानिवृत कैप्टन सतीश चंद्र पांडे,  सेवानिवृत लेफ्टिनेंट कर्नल राणा प्रताप सिंह, सेवानिवृत्ति सब मेजर कन्हैया सिंह, सेवानिवृत मेजर बलराम करमहार, सेवानिवृत मेजर परमहर्ष राय, सेवानिवृत्ति सी वी पांडे, आई एम झा, मनोज कुमार, प्रदीप सिंह एवं अन्य उपस्थित थे।
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट