Date: 02/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जमील अख्तर का कमाल ,तीन के बाद चौथी शादी कर मचाया धमाल 

8/1/2025 4:46:43 PM IST

48
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Bokaro  : बोकारो के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के लोहांचल में एक लव जिहाद का मामला सामने आया है। उड़ीसा के भुवनेश्वर से 6 महीने से गायब शादीशुदा लड़की को जमील अख्तर नाम का एक युवक ने भगाकर बोकारो में रखने का काम किया था। लड़की के पिता के वहां पहुंचने के बाद यह मामला सामने आया है। पिता ने बताया कि जमील अख्तर की यह चौथी शादी है। इससे पहले वह तीन हिंदू लड़की से भी निकाह कर चुका है। लव जिहाद का मामला  सामने आने के बाद विश्व हिंदू परिषद के नेता व कार्यकर्ता के साथ स्थानीय लोग भी मौके पर जुटे और किराए के मकान में रह रहे युवक और युवती को सेक्टर 12 थाना पुलिस के हवाले कराया। हालांकि इस दौरान लोहांचल कोऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट नंबर 161 के मलिक शशि भूषण के द्वारा आम लोगों और मीडिया वालों के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया। लव जिहाद का आरोपी शशि भूषण के मकान में किराए पर रह रहा था। लड़की के पिता ज्योति रंजन नाथ राय ने बताया कि मेरी बेटी शादी शुदा है आरोपी जमील अख्तर का मेरे घर में आना-जाना था। कभी मैंने उसे गलत दृष्टि से नहीं देखा। लेकिन 6 महीने पूर्व मेरी बेटी अचानक गायब हो गई। इसको लेकर मैं भुवनेश्वर के थाने में लापता होने की लिखित जानकारी दी। पुलिस के द्वारा सिर्फ मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कर दिया गया। मैंने कॉल ट्रेस के आधार पर जब बोकारो पहुंचकर यहां रह रहे मकान मालिक से इन लोगों के रहने की जानकारी पूछी तो उन्होंने झूठ बोल दिया कि यह लोग यहां नहीं है। जब लोग यहां जुट गए तो घर में ही दोनों के होने की जानकारी मिली। पिता ने बताया कि इससे पूर्व जमील अख्तर तीन हिंदू लड़की से शादी कर चुका है यह इसी तरह हिंदू लड़कियों को शिकार बनाता है। पिता ने बताया कि लड़की बालिग है लेकिन उसका तलाक अभी नहीं हुआ है ,इसीलिए मैं फंसा हुआ हूं। स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच करें और कार्रवाई करें। वहीं  इस आशय की जानकारी के मिलने के बाद मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री संजीव कुमार ने बताया कि मामला लव जिहाद का है। पहले मकान मालिक ने विरोध किया फिर बताया कि हिंदू नाम का आईडी प्रूफ देकर वह रह रहा है तो यह भी पूरी तरह से गलत है प्रशासन इस पर जांच कर कार्रवाई करें।
 
 
बोकारो से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज शर्मा की रिपोर्ट