Date: 06/08/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

गया जी कांग्रेस कार्यालय में पार्टी की स्वागत समारोह सह समिति की बैठक में समर्पित कार्यकर्ता हुए सम्मानित 

8/6/2025 3:59:03 PM IST

25
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Gya  jee : बिहार के गया जी शहर के राजेंद्र आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को स्वागत समारोह सह समिति की बैठक आयोजित की गई। मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस के नेताओं और समर्पित कार्यकर्ताओं को  सम्मानित किया गया।  साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव तथा राहुल गाँधी की पदयात्रा को लेकर तैयारी समिति की बैठक भी की गई।  कार्यक्रम की अध्यक्षता गयाजी के जिलाध्यक्ष संतोष कुशवाहा ने की एवं संचालन नवाब अली ने किया। मौके पर  जिलाध्यक्ष ने कहा की हम सभी को हमारे जननायक राहुल गांधी  जी के हाथ मजबुत करना हैं और S.I.R हो रही गड़बड़ियो को जमीनी स्तर पर जाकर दुरुस्त करना हैं।  गयाजी का लाल कुणाल अग्रवाल ने कहा कि गया जी धरती केवल एक भूगोल नहीं, बल्कि आत्मा की शांति और श्रद्धा का तीर्थ है। भगवान विष्णु की तपोभूमि है, यह गौतम बुद्ध की करुणा तक की गूंज है। गया की मिट्टी में धर्म भी है, दर्शन भी। लेकिन अफसोस -गया के लोग अब भी विकास की प्रतीक्षा में हैं। यह अवसर मेरे लिए केवल एक राजनैतिक मंच नहीं है, बल्कि यह भावनात्मक और ऐतिहासिक क्षण है जहां  से हम सब मिलकर गया जी के बदलाव की नींव रखने जा रहे हैं। आज इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी सम्मानित एबं आदरणीय पदाधिकारियों को सुनने का मौका मिला।  सभी ने अपने विचार रखे मैं समझता हूं कि सब के अंदर एक जज्बा है कि हमारे जिलाध्यक्ष के अध्यक्षता में गया जी की सारी विधानसभा सीटें जीते।  मैं इस जज्बे को सलाम करता हूं , प्रणाम करता हूं, इसी कड़ी में आप सभी के आशीर्वाद के साथ कुछ बातें जोड़ना चाहूंगा। सबसे पहले हम सभी भाइयो को मिलकर जो भी वोटर भाजपा एबं उनके द्वारा हाईजैक कर ली गयी संस्थाओ के षड़यंत्र के कारण वोटर लिस्ट में अपना नाम खो दिए है उनकी मदद करनी है ताकि उनका नाम वोटर लिस्ट में वापस आ सके, साथियो इसके लिए हमें हर वार्ड में कैंप लगाना होगा।  हमें हर घर में दस्तक देनी होगी और सुनिश्चित करना होगा की एक भी वोटर न छूटे। दूसरी बात मेरा ऐसा मानना है की सिर्फ गयाजी के नाम के आगे जी लगा देने भर से कुछ नहीं होगा बल्कि गयाजी में विकाश की ऐसी गंगा बहानी होगी की खुद व खुद लोगो के अंदर एक सम्मान की भावना आये।  तभी हम एक मुक्कमल गयाजी की परिकल्पंना कर सकते है । तीसरी और सबसे अहम बात हम सबके प्रेरणाश्रोत हमारे नेता राहुल गांधी  ने न्याय के साथ विकास की बात कही है।  हम सभी को उसी पथ पर मजबूती के साथ चलना है हमें ये सुनिश्चित करना है की विकास हमारा मुद्दा है लेकिन न्याय के साथ।  इस विकास के क्रम में कही हमारा कोई भी पीछे न छूटे उनके साथ अन्याय न हो। राहुल गांधी जी की पदयात्रा  न्याय के साथ भारत 17 अगस्त से राहुल जी की "न्याय के साथ भारत यात्रा" शुरू हो रही है, 18 अगस्त को गया जी पधार रहे हैं।
 
 
कार्यक्रम के अंत में झारखंड  के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन एवं जम्मू कश्मीर के राज्यपाल रहे सत्यपाल मल्लिक को एक मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजली दी गयी। कार्यक्रम में कांग्रेस के कई दिग्गज नेतागण कार्यकारी अध्यक्ष सहाबुद्दीन रहमान , उदय मांझी , नैना देवी , सुमंत कुमार सिंह जी, मोहम्मद ताजुद्दीन , खालिद अमीन , विद्या शर्मा , जुगल किशोर , अजय कुमार , बुद्धसेवक जी, रंजीत कश्यप जी, राम प्रमोद , विजय कुमार सिंह , चन्द्रिका प्रसाद यादव , इस्तेयाक , गया के पूर्व प्रत्याशी प्रियरंजन डिंपल , अमित , रंजीत कश्यप , साजिद , रामजी मांझी , शाहिद ईमान , विजय कुमार मिठू , धर्मेंद्र कुमार निराला , शिव कुमार चौरसिया , दीपक कुमार दीप  मौजूद रहे। 
 
 
गया जी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट