Date: 07/08/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नक्सलियों  द्वारा पूर्व में छिपाये  44 केन बम बरामद करने की सफलता पायी खरसावां पुलिस ने

8/6/2025 3:59:03 PM IST

36
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Saraykela  : सरायकेला खरसावां पुलिस अधीक्षक  को गुप्त सूचना मिली  कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी ) नक्सली संगठन के उग्रवादियों द्वारा कुचाई थाना के दलभंगा ओपीअन्तर्गत चाईबासा जिला एवं सरायकेला-खरसावॉ जिला के सीमा के पहाड़ी क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के विरूद्ध उनका अभियान रोकने तथा लक्षित कर क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से कुछ वर्ष पूर्व गोला-बारूद छिपाकर रखा गया है। जिसकेआलोक में सरायकेला-खरसावॉ पुलिस के साथ चाईबासा पुलिस, झारखण्ड जगुआर, सीआरपीएफ एवं एसएसबी का एक संयुक्त अभियान का गठन करते हुए आज कुचाई थाना के दलभंगा ओपीअन्तर्गत चाईबासा जिला एवं सरायकेला-खरसावॉ जिला के सीमा के आस-पास जंगली/पहाड़ी क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया गया। इस संयुक्त अभियान दल द्वारा अग्रतर सर्च अभियान के दौरान  नक्सलियों द्वारा पूर्व में छिपाकर रखे गयेे नीला रंग के प्लास्टिक कन्टेनर में रखा हुआ केन आईडी-15 (प्रत्येक केन में 1.5 कि0ग्रा0) 22.5 kgs , केन आईडी-15 (प्रत्येक केन में 1.00 कि0ग्रा0) 15kgs एवं केन आईडी-14 (प्रत्येक केन में 500 ग्रा0) 7kgs अर्थात कुल-44.5 कि0ग्रा0 आईडी बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है। इस संदर्भ में विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
 
 
सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत साहू की रिपोर्ट