Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दो साल पहले विवाहित दरोगा अनुज कश्यप ने फंदे से झूलकर कर ली आत्महत्या 

8/8/2025 5:31:12 PM IST

81
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Gya  jee  : गया जी के जिला पुलिस के मीडिया सेल में तैनात दरोगा अनुज कश्यप ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। वह मूल रूप से सहरसा जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। घटना गुरुवार सुबह सामने आई। अनुज एसपी कोठी से महज 300 मीटर दूर किराए के मकान में रहते थे। बताया जा रहा है कि अनुज 2019 बैच के दरोगा थे। उन्हें 2022-23 में गया जिले में पोस्टिंग मिली थी।जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात वह देर से कमरे पर लौटे थे। इसके बाद सुबह जब मीडिया सेल के अन्य कर्मियों ने उन्हें फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ। करीब 9 बजे पुलिसकर्मी उनके घर पहुंचे। दरवाजा खटखटाया गया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। मकान मालिक से सीढ़ी मंगवाकर वेंटीलेटर से झांका गया तो अनुज को फंदे से लटका पाया गया। इसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया।रामपुर थाना प्रभारी दिनेश बहादुर सिंह ने बताया कि एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है। अभी तक बॉडी को फंदे से नीचे नहीं उतारा गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद ही शव को नीचे उतारा जाएगा। इस बीच पुलिस और फॉरेंसिक टीम जरूरी जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि अनुज की शादी दो साल पहले हुई थी। पत्नी इस समय दिल्ली में है और पांच महीने की गर्भवती है। वह वहां रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही है। मौत की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है।
 
 
गया जी कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट