Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पटना में  हुए STET अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ में प्रतिवाद सभा कर प्रतिरोध दिवस मनाया 
 

8/8/2025 5:31:12 PM IST

45
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ara  : पटना में  हुए  STET अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को  छात्र संगठन और नौजवान संगठन इनौस ने प्रतिवाद सभा कर भाजपा- जदयू सरकार का विरोध करते हुए प्रतिरोध दिवस मनाया । आरा रेलवे स्टेशन पर एक सभा कर किया गया। सभा का संचालन RYA के जिला सह-सचिव विशाल कुमार ने किया।वही सभा को संबोधित करते हुए आइसा राज्य सचिव सबीर कुमार ने कहा कि बिहार में 20 सालों से भाजपा-जदयू की सरकार है ये सरकार छात्र विरोधी, शिक्षा, रोजगार, और गरीब विरोधी सरकार है। भाजपा-जदयू के सरकार में  परीक्षा कराने को मांग करने वाले अभ्यर्थियों पर तो कभी रोजगार के मांग करने वालों पर ये सरकार लाठीचार्ज,आशु गैस के गोले और पानी की बौछारों का सहारा लेके पुलिस के बल पर उन छात्रों पर दमन कर रही है। इस सरकार को शर्म करना चाहिए किए आंदोलनकरी छात्र अपने मांगो को लेकर आंदोलन कर रहे है तो हमको आंदोलनकारी छात्रों को मांगो को सुनना चाहिए तो हम लाठीचार्ज करवा रहे है lसभा को संबोधित करते हुए आइसा जिला सचिव विकास कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा- जदयू के सरकार में लगातार छात्रों के ऊपर लाठीचार्ज किया जा रहा है इस सरकार के पास जब छात्र नौजवान अपने रोजगार को मांग आंदोलन के माध्यम से करता है तो उन अभ्यार्थियों के आंदोलन को पुलिस के आगे कर के लाठियों के बल बार आंदोलन को कुचल देने का काम किया जा रहा है 2025 के चुनावों में बिहार के छात्र नौजवान एक-एक लाठी का बदला लेंगी और भाजपा-जदयू सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी lसभा को संबोधित करते हुए RYA के जिला अध्यक्ष निरंजन केशरी ने कहा कि बिहार में भाजपा जदयू सरकार लगातार छात्र छात्राओं और नौजवानों को ठगने का काम किया है। 20 सालों में भाजपा-जदयू सरकार कुछ नही दिया सिर्फ दिया है तो शिक्षा के मांग करने वाले छात्रों को नई शिक्षा निति लाकर शिक्षा से बाहर करने का काम, रोज़गार के मांग करने वाले को लाठियां, आशु गैस जैसे गोले और बिहार में हत्या बलात्कार जैसे घटनाओं को अंजाम देने वाले को संरक्षण देने और शिक्षा माफियाओं को बचाने में भाजपा जदयू सरकार सफल रही।  प्रतिवाद सभा में शामिल रहे आइसा जिला अध्यक्ष सुशील यादव, जैन कॉलेज अध्यक्ष चंदन दास, सुधीर कुमार ,सनोज चौधरी, तिरुपति नारायण पारस (रौशन कुशवाहा) गौतम यादव,प्रदीप, चंदन, सूरज,चंदन,विवेक कुमार, जयशंकर प्रसाद सहित दर्जनों लोग शामिल थें।  
 
 
 
आरा से  कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट