Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आईटीआई में अब ऑन जॉब ट्रेनिंग की नई सुविधा नए सत्र से शुरू

8/9/2025 4:02:10 PM IST

379
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : शिक्षा और रोजगार दोनों में अटूट संबंध है । शिक्षा का कोई अर्थ तब तक नहीं जब तक उसके जरिए रोजगार न मिले और बेहतर रोजगार के लिए शिक्षा भी निहित अनिवार्य हो जाती है। जी हां मैं रोजगारोन्मुखि औद्योगिक प्रशिक्षण की ही बात कर रहा हूं अर्थात आईटीआई के संबंध में।इसमें नए सत्र से ऑन जॉब ट्रेनिंग की नई सुविधा शुरू की जा रही है जो कि उच्च शिक्षा की अभियंत्रण तथा डिप्लोमा के तर्ज पर होगी। इतना ही नहीं संबंधित शिक्षा में नये शैक्षणिक वर्ष के लिए 2 वर्षीय कोर्स में स्कॉलरशिप एससी/ एसटी /ओबीसी के लिए 60,000 है तथा संस्थान द्वारा ली जानी फीस 3 6500 रुपए + एक्स्ट्रा परीक्षा शुल्क फी है ।2 वर्षीय कोर्स इलेक्ट्रिकल तथा 2 वर्षीय फीटर दोनों की ही प्रवेश न्युनतम योग्यता 10 दसवीं उत्तीर्णता है।   इससे औद्योगिक प्रशिक्षण अर्थात आईटीआई के प्रति छात्र-छात्राओं का रुझान बढ़ेगी।
 
 
विशेषज्ञ  का पक्ष :
 "इस संबंध में निजी आईटीआई एसोसिएशन के कार्यकारी महामंत्री कुमार देव रंजन का कहना है कि संबंधित स्टेप आईटीआई के क्षेत्र में निर्धन पीड़ित छात्रों के लिए बेहतरीन होगी इसमें कोई शक नहीं" ऐसे स्टेप कि पहले से ही इंतजार थी।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क