Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सरकारी आईटीआई गोविंदपुर में दूसरी राउंड की ऑनलाइन काउंसलिंग 13 से 28अगस्त तक
 
 

8/9/2025 5:05:53 PM IST

53
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : सरकारी आईटीआई गोविंदपुर (धनबाद) में शैक्षणिक सत्र 2025- 26- 27 में दूसरी राउंड के 13 से 28 अगस्त तक लिए ऑनलाइन काउंसलिंग और एडमिशन की तिथि जारी हो गई है। यह नामांकन आगामी 13 अगस्त से 28 अगस्त 2025 तक चलेगी। इसमें च्वाइस फाइलिंग की तिथि 2 अगस्त से 10अगस्त तक निर्धारित है।  उक्त आशय की जानकारी संस्थान के प्रभारी प्राचार्य  राकेश कुमार ने दी है। उन्होंने बताया उनके संस्थान में कुल पांच ट्रेड के लिए बच्चों का नामांकन होता है ।जिसमें दो वर्षीय इलेक्ट्रीशियन (2 वर्षीय) कुल सीट 29 ,फीटर (2 वर्षीय) कुल सीट 25, वेल्डर (1 वर्षीय) कुल सीट 38, डीजल मैकेनिक(1 वर्षीय)  के लिए कुल सीट 33, ड्रोन टेक्नीशियन 6 माह का कोर्स , कुल सीट 23 अर्थात पांच ट्रेड में संस्थान के लिए कुल सीट हुए 148 जिस पर नामांकन होना है। यह प्रथम राउंड काउन्सलिंग के बाद का बचा हुआ सीट है।  
 
उमेश तिवारी,कोयलांचल लाइव डेस्क