Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बाढ़ पीड़ितों का हो रहा पलायन, घर छोड़ने को है मजबूर, जिला प्रशासन राहत पहुंचाने की कर रहा कोशिश

8/10/2025 12:48:53 PM IST

29
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Munger : मुंगेर में गंगा में आए बाढ़ ने ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। गंगा का जल स्तर अब हाइ फ्लड लाइन छूने की ओर अग्रसर है। दियारा इलाके में एका एक घुसे पानी ने लोगों को गांव छोड़ने को मजबूर कर दिया है। ग्रामीण किसी तरह गांव से अपने समानो को समेट, मवेशियों को ले, परिवार के साथ नाव से उफनती गंगा को पार कर जिले के विभिन्न गंगा घाटों पर पहुंच रहे है। मुंगेर सीताचरण दियारा से आए बाढ़ पीड़ित परिवारों ने बताया कि उनके गांव की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है। हर ओर बाढ़ के पानी ने अपना डेरा बना लिया है। घरों में चार से पांच फीट तक पानी घुसा हुआ है। सड़कों में पानी है जिस कारण वे लोग गांव छोड़ पाने पावर के साथ ऊंचे स्थानों पे शरण लेने को मजबूर है। साथ ही बताया कि गांव में अभी और भी लोग जल कैदी बन कर रह गए है, जो अपने घरों के छतों पे आसरा लिए हुए है। यदि हालत यही रही तो एक दो दिन में पूरा गांव पलायन कर ऊंचे स्थानों पर शरण ले लेगा। साथ में आए छोटे छोटे बच्चों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही बताया कि वे लोग अपने मवेशियों के साथ साथ उनके चारे को भी ले आए है, पर हरा चारा उन्हें अब नहीं मिल पाएगा। वहीं जिला प्रशासन ने बाढ़ पीड़ितों को कुछ राहत पहुंचाने की कोशिश की है। जिसमें नावों की व्यवस्था करना, पन्नी बांटने से लेकर सामूहिक किचन तक को कई जगहों पे संचालित कर दिया है। हालांकि अभी भी बाढ़ पीड़ित इलाकों से लोगों का आना बदस्तूर जारी है। जिस कारण ये व्यवस्था अभी न काफी साबित हो रहा है ।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मो. इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट