Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सूर्य मंदिर समिति के तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर बाल राधा-कृष्ण एवं सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

8/17/2025 12:25:59 PM IST

97
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Jamshedpur : विभिन्न सामाजिक विषयों पर आधारित प्रस्तुति से रोमांचित हुए दर्शक, नन्हे बाल गोपाल एवं राधा रानी के मनमोहक रूप ने सभी को लुभाया,वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मुख्यातिथि के रूप में हुए शामिल और छोटे छोटे बच्चे का देखा। जन्माष्टमी का प्रोग्राम सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हुआ। पिछले तीन दिनों से चल रहे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का समापन हुआ और महोत्सव के तीसरे और अंतिम दिन बिरसा मुंडा टाउन हॉल में बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता और सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का फाइनल सम्पन्न हुआ। दोनों प्रतियोगिता के फाइनल में प्रतिभागियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। प्रतियोगिता के समापन समारोह में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए।  इस दौरान बाल राधा कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता के 30 फाइनलिस्ट एवं सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता के 7 फाइनलिस्ट समूहों ने अपने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बाल-राधा कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता में नटखट नन्हे बाल गोपाल एवं राधा रानी ने सबका मन मोह लिया। प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न सामाजिक विषयों पर आधारित नृत्यों में प्रतिभागियों का प्रदर्शन अद्भुत और मनोरंजनपूर्ण रहा, जिसमें सभी समूहों ने अपने कला की उच्चतम मानकों का प्रदर्शन किया। वहीं, जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर सूर्य मंदिर परिसर में आकर्षक विधुत सज्जा की गई थी। दर्शकों ने पूरे प्रतियोगिता के दौरान करतल ध्वनि एवं जय श्री कृष्ण जैसे नारों के संग प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मो.अकबर की रिपोर्ट