Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पुलिस सब-इंस्पेक्टर का श-व मिला, इलाके में फैली सनसनी

8/17/2025 2:19:37 PM IST

120
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Jamshedpur : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित जागृति मैदान के पास आरआईटी थाना के समीप एक सब-इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह (58) का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। वे रांची में तैनात थे और विभागीय कार्य से आए थे, जहाँ उन्हें मालखाने का चार्ज सौंपना था। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि संभवतः वे शराब के नशे में फिसलकर आसपास पड़े 20 किलोग्राम के पत्थर से जा टकराए, जिससे सिर में गंभीर चोट आई और उनकी मौत हो गई। मगर यह मामला अभी भी आत्महत्या, दुर्घटना या साजिश जैसे पहलुओं पर जांच के अधीन है। स्थान पर सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है, और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मृत्युदाई कारणों का स्पष्ट खुलासा संभव हो सकेगा। अरुण कुमार सिंह एक अनुभवी और ईमानदार अधिकारी माने जाते थे, जिनकी अचानक और रहस्यमयी मौत ने पुलिस विभाग और स्थानीय समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क