Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आकर्षक व एक अनोखी परंपरा है बाबा बैद्यनाथ की बेलपत्र प्रदर्शनी

8/17/2025 6:08:36 PM IST

86
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Devghar  : बाबा बैद्यनाथ मंदिर में बेलपत्र प्रदर्शनी का आयोजन एक अनोखी परंपरा है जो कई वर्षों से भी अधिक समय से चली आ रही है। आज बांग्ला सावन के समापन एवं भादो मेला के संक्रांति तिथि को बाबा बैद्यनाथ पर बेलपत्र अर्पित करने की प्राचीन परंपरा में शामिल हुए। इस दौरान विभिन्न समाजों और दलों द्वारा बेलपत्रों को सजाकर, बाबा भोलेनाथ पर अर्पित किया कर पूजा की गई। ज्ञात हो कि बाबा मंदिर में चली आ रही लगभग 200 साल की परंपरा के अनुसार बेलपत्र प्रदर्शनी व बेलपत्र चढ़ाने की प्राचीन परंपरा है। संक्रांति से संक्रांति तक बाबा मंदिर प्रांगण में बेलपत्र की प्रदर्शनी लगाई जाती है, जिसका समापन आज 17 अगस्त रविवार को प्रदर्शनी लगाकर किया जाएगा। इसके अतिरिक्त संध्या 6 बजे से सभी दलों की ओर से अपने पहाडी़ विल्वपत्र को चांदी व स्टील के बर्तनों में फुलों से सजाकर शहर भ्रमण को निकला जाता है।
 
 
 
देवघर से कोयलांचल लाइव के लिए उत्तम जायसवाल की रिपोर्ट