Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के आवास घोड़ाबांधा पहुंचकर दी गई श्रद्धांजलि 
 

8/19/2025 5:39:50 PM IST

88
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur  : सूबे के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू मंगलवार को दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के आवास घोड़ाबांधा पहुंचे।  जहां उन्होंने दिवंगत मंत्री के परिजनों से मुलाक़ात कर उन्हें सांत्वना दी।  साथ ही दिवंगत मंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।  मंत्री सोनू ने कहा कि रामदास दा ने अपने पूरे जीवनकाल में झारखंड आंदोलन और झारखंड मुक्ति मोर्चा को सींचा।  उनका सरल स्वभाव और संघर्ष हम सबके लिए प्रेरणा है।  वह उम्र में बड़े थे, हम सभी उन्हें दादा ही कहते थे।  मंत्रिमंडल में वे हमेशा सहयोगी रहे और विकास को लेकर कई बार चर्चाएं होती थीं।  उनका यूं चले जाना हमारे लिए और पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति है।  उन्होंने आगे कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की परंपरा रही है कि वह कभी अपने नेता के परिवार को नहीं छोड़ता।  आज पार्टी की ओर से हम यह संदेश लेकर आए हैं कि रामदास दा के परिवार के साथ संगठन हर समय खड़ा रहेगा।  मौके पर घाटशिला के पूर्व विधायक लक्षमण टुडू, झामुमो नेता अजय यादव व अन्य मौजूद रहे।
 
 
जमशेदपुर से  कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट