Date: 07/09/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पूर्णिया सांसद ने भाजपा और एनडीए गठबंधन और चुनाव आयोग पे लगाए गंभीर आरोप, दिया बड़ा बयान 

8/22/2025 1:21:14 PM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By – Vikash 
 
Munger : वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मुंगेर पहुंचे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने भाजपा और एनडीए गठबंधन और चुनाव आयोग पे लगाए गंभीर आरोप, कहा भाजपा के पार्टी के लोग ही चुनाव आयोग के कारिस्तानी पर सवाल उठा रहे है। चुनाव आयोग का दफ्तर भाजपा और आरएसएस के गुंडे के जैसा काम कर रहा है। भाजपा, नीतीश कुमार को शारीरिक और मानसिक रूप से कर रहीं है पड़ताड़ित। मुंगेर में आज वोटर अधिकार यात्रा को ले राहुल गांधी तेजस्वी यादव सहित गठबंधन के कई दिग्गज नेता, सांसद मुंगेर पहुंचे है। उसी में से एक पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी अपने समर्थकों के साथ रात्रि में मुंगेर पहुंचे। आज सुबह ही कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर मीडिया को दिए अपने बयान में भाजपा, एनडीए, और चुनाव आयोग पे गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि, महाराष्ट्र, कर्नाटका और अब बंगाल के चुनाव में राहुल गांधी चुनाव आयोग पे गंभीर सवाल उठा रहे है। राहुल गांधी का वोटर अधिकार यात्रा वोट के लिए नहीं है बल्कि जनता के सम्मान और वोट की चोरी को रोकने के लिए यात्रा है। भाजपा के ही गडकरी जी ने कहा कि उनके क्षेत्र के साढ़े तीन लाख वोटरों का नाम काट दिया उनके परिवार के भी लोगों का नाम काट दिया गया है। आस्तीन के सांप अपने ही घर में है और चुनाव आयोग को प्रोटेक्शन दिए हुए है। पूर्व चुनाव आयुक्त ने कहा राहुल गांधी जिसे मुद्दे को उठाए, हम रहते तो तुरंत उस पर जांच करवाते। अघोषित हिटलरशाही लागू है, 65 लाख वोटर कट गए पर एक भी नया वोटर नहीं जुड़ा। मुद्दा है कि साढ़े पांच बजे के बाद एक करोड़ वोट कैसे गिरे, सीसीटीवी फुटेज तो आप देगें न। बिहार चुनाव को ले कहा कि मैं भविष्य वक्ता नहीं। इस चुनाव में जनता ही मालिक है। बस इतना जानता हूं भाजपा के दुष्टताई और धूर्तता से नीतीश कुमार के राजनीतिक और वैचारिक आश्वासन हुआ है । भाजपा के द्वारा मानसिक और शारीरिक रूप से नीतीश कुमार पे टॉर्चर किया है। बीजेपी हर तरह के हथकंडा अपनाती है सत्ता और चुनाव में आने के लिए। चुनाव तक नीतीश कुमार को सजे है कि उनके वोट बैंक पे सेंधमारी की जा सके। गठबंधन के सीएम फेस पे कहा कि गठबंधन में जनता वोट देगी विधायक चुन कर आयेंगे तो वो तय करेंगे कि सीएम कौन बनेगा ।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मो.इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट