Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मौसम पूर्वानुमान व जलग्रहण क्षेत्र में विभागों को सतर्क रहने सहित आपदा प्रबंधन से संबंधित तैयारियाँ सुनिश्चित करने का निर्देश
 

8/23/2025 4:17:51 PM IST

83
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Editing  by  umesh  tiwary
 
Sraykela : मौसम पूर्वानुमान एवं जलग्रहण क्षेत्र में हुई वर्षा के साथ-साथ अंतर्वर्ती क्षेत्र में बैकवाटर जलाशय से पानी छोड़े जाने की संभावना बनी हुई है। रायरंगपुर सिंचाई प्रमंडल, रायरंगपुर द्वारा सूचित किया गया है कि आई.एम.डी. द्वारा मौसम पूर्वानुमान एवं जलग्रहण क्षेत्र में हुई वर्षा के साथ-साथ अंतर्वर्ती क्षेत्र में बैकवाटर जलाशय से पानी छोड़े जाने की संभावना बनी हुई है। इस परिप्रेक्ष्य में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, सरायकेला-खरसावाँ  नितिश कुमार सिंह ने जिले के समस्त पदाधिकारियों एवं संबंधित विभागों को सतर्क रहने तथा आपदा प्रबंधन से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि खरकई/स्वर्णरेखा नदी एवं चांडिल डैम के निचले क्षेत्रों में मानव सुरक्षा एवं अन्य सुविधाओं पर प्रतिकूल प्रभाव को रोकने हेतु आवश्यक प्रबंधन सुनिश्चित करें तथा संवेदनशील क्षेत्रों में चौकसी बनाए रखें।सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को आपातकालीन परिस्थितियों हेतु तैयार रखें, आवश्यक दवाइयाँ एवं चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराएँ तथा मोबाइल मेडिकल यूनिट (MMU) एवं एम्बुलेंस को अलर्ट मोड पर रखें। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जलाशयों से पानी छोड़े जाने की स्थिति में आमजन को समय पर सूचित करें तथा सोशल मीडिया एवं प्रेस के माध्यम से आवश्यक प्रचार-प्रसार कर जागरूकता सुनिश्चित करें।सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को आपातकालीन परिस्थितियों हेतु तैयार रखें, आवश्यक दवाइयाँ एवं चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराएँ तथा मोबाइल मेडिकल यूनिट (MMU) एवं एम्बुलेंस को अलर्ट मोड पर रखें।अपर उपायुक्त को निर्देशित किया गया है कि सभी संबंधित विभागों से सतत संपर्क स्थापित कर समन्वय बनाए रखें और किसी भी संभावित घटना की स्थिति में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें।अनुमंडल पदाधिकारी, सरायकेला एवं चांडिल को निर्देश दिया गया है कि जन-जीवन की सुरक्षा हेतु जलस्तर नियंत्रण पर सतत निगरानी रखें, 24×7 नियंत्रण कक्ष सक्रिय रखें तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य तुरंत प्रारंभ करें।उपायुक्त ने स्पष्ट किया है कि आपदा की संभावित स्थिति में प्रत्येक विभाग एवं पदाधिकारी की जिम्मेदारी तय की गई है तथा सभी विभाग सतर्क एवं अलर्ट मोड में रहेंगे।
 
 
सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत साहू की रिपोर्ट