Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

विशेष लोक अदालत (एन.आई. एक्ट मामलों) से संबंधित विषयों पर मध्यस्थों के साथ बैठक
 

8/23/2025 7:45:23 PM IST

88
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Saraykela  : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), सरायकेला द्वारा माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश-cum-अध्यक्ष, डीएलएसए के मार्गदर्शन में मध्यस्थता फॉर द नेशन अभियान, आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत तथा चल रहे विशेष लोक अदालत (एन.आई. एक्ट मामलों) से संबंधित विषयों पर मध्यस्थों के साथ बैठक आयोजित की गई।आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 सितम्बर 2025 को आयोजित होगी। इसकी तैयारियों के तहत प्री-कंसिलिएशन बैठकें की जा रही हैं, जिनमें अब तक 120 मामलों का निपटारा किया जा चुका है। वहीं, 90 दिवसीय मध्यस्थता फॉर द नेशन अभियान के तहत 46 मामलों का सफल निस्तारण मध्यस्थता के माध्यम से किया गया है। आने वाले दिनों में प्री-कंसिलिएशन प्रयासों से निस्तारित मामलों की संख्या और बढ़ने की संभावना है।इसी दिन डीएलएसए सचिव, सरायकेला  तौसीफ मेराज की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई (DCPU), बाल कल्याण समिति (CWC) एवं पैनल अधिवक्ताओं की बैठक भी आयोजित हुई। यह बैठक माननीय झालसा के निर्देशों एवं भारती कुमारी (जनहित याचिका) मामले में माननीय झारखंड उच्च न्यायालय के आदेशों के आलोक में बुलाई गई थी।बैठक में यह तथ्य सामने आया कि सरायकेला जिले में वर्तमान में कोई बाल गृह या प्रेक्षण गृह उपलब्ध नहीं है। इस पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्री संतोष ठाकुर ने बच्चों की देखरेख एवं संरक्षण के लिए त्वरित व्यवस्था की आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि किसी उपयुक्त भवन की पहचान कर उसे अस्थायी तौर पर बच्चों के अल्पकालिक ठहराव हेतु फिट फैसिलिटी घोषित किया जा सकता है, जब तक स्थायी व्यवस्था न हो जाए।
 
 
सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत साहू की रिपोर्ट