Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

एमजीएम अस्पताल में रघुनाथ मुंडा का बालकनी से गिरकर मौत,पुलिस जांच में जुटी

8/25/2025 11:20:43 AM IST

61
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।  मृतक की पहचान पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर कुरुलिया गांव निवासी 50 वर्षीय रघुनाथ मुंडा के रूप में हुई है। वह दस्त और पेट दर्द की शिकायत पर 21 अगस्त को इमरजेंसी विभाग में भर्ती हुआ था।  अगले दिन उसे मेडिसिन वार्ड की चौथी मंजिल पर बेड नंबर 518 पर शिफ्ट किया गया था। बताया जा रहा है कि 23 अगस्त की रातभर वह सो नहीं सका, जिससे वार्ड के अन्य मरीज भी परेशान रहे।  बगल के मरीज विष्णु पदो ने बताया कि अचानक रघुनाथ उठकर चला गया।  उस समय उसकी पत्नी दामंती मुंडा किसी काम से नीचे गई हुई थी।  जब वह लौटी तो पति को बेड पर नहीं पाया और खोजबीन शुरू की।  इसी दौरान अस्पताल के सफाईकर्मियों ने देखा कि एक मरीज ग्राउंड फ्लोर और बालकनी के बीच अचेत पड़ा है। तुरंत होमगार्ड जवानों और अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी गई। अधीक्षक डॉ. आरके मंधान और एमजीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. रघुनाथ को इमरजेंसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार रघुनाथ शराब के आदी थे और पिछले चार दिनों से उन्हें शराब नहीं मिली थी। इस कारण वह मानसिक रूप से अस्थिर भी दिख रहे थे।  फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा। 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट